किसानों से माफी वाले साहू के बयान पर डॉ. रमन ने कही ये बात
- रायपुर
- Posted On
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। डॉ. रमन ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू द्वारा भाजपा को किसानों से माफी मांगने की बात पर कहा अभी इनके ज्ञान चक्षु खुलने लगे हैं। अभी ऐसे बयान आते रहेंगे। डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा है।
डॉ. रमन ने कहा कि हर बड़े मामले की जांच ईओडब्लू से कराना इनका शौक है। बजट से कोई उम्मीद नही हैं। मुझे नहीं लगता हमने जो विकास का बजट बनाया था, वो इस बजट में दिखेगा। वो सोच और वो विजन तो होना चाहिए, वो इनके पास नहीं है। छत्तीसगढ़ के आने वाले 15 साल के लिए जनता के सामने प्रस्तुत करें, तो लगेगा कि कुछ विकास हो सकता है। अभी तो सिर्फ और सिर्फ वाह-वाही लेने का काम हो रहा है। बजट में पता चल जाएगा कि इनकी सोच क्या है। अधिकारियों के कम्पलसरी रिटायरमेंट के मामले को लेकर डॉ. रमन ने कहा- हर सरकार की अपनी पॉलिसी होती है। नई सरकार आई है, तो उसने एक नीति। बनाई है। इसमें क्या दिक्कत है।