हिंदी सिनेमा के दिग्गज-राजेश खन्ना से लेकर अमरीश पुरी तक
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
panchayattantra24.- बी-टाउन के ऐसे कई सितारे हैं, जिन्हें फैंस के अपार प्यार के साथ-साथ बेशुमार दौलत-शोहरत भी मिली और उनके स्टारडम के किस्से आज भी जाने-अनजाने चर्चा में आ ही जाते हैं। हालांकि, उनके बच्चों और पोते-पोतियों को वो सफलता और पहचान नहीं मिली, जिसकी उन्हें इच्छा रही होगी। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के ग्रैंडचिल्ड्रेन के बारे में बताते हैं, जिनको बेहद कम लोग ही जानते हैं। 1. राज कपूर की नातिन नताशा नंदा
हिंदी सिनेमा के दिग्गज 'शोमैन' राज कपूर को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्ममेकिंग के लिए भी जाना जाता है। उनकी ढेर सारी फिल्मों ने उन्हें तीन 'राष्ट्रीय पुरस्कार' और ग्यारह 'फिल्मफेयर' पुरस्कार दिलाए। आज भी, उनके एक्टिंग की विरासत को उनकी पीढ़ी बरकरार रखे हुए है। हालांकि, उनकी बेटी स्वर्गीय रितु नंदा की बेटी नताशा नंदा फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर हैं, जो पेशे से एक बिजनेसवुमेन हैं। 2. नसीरुद्दीन शाह के नाती-नातिन अब्राहम और इलियाना
नसीरुद्दीन शाह अपनी पीढ़ी के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी स्क्रीन-अपीयरेंस शानदार रही है। उन्होंने रोमांटिक से लेकर एक्शन तक, सभी जोनर के रोल अदा किए हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह से शादी की है, जिनके दो बच्चे इमाद और विवान हैं। नसीरुद्दीन ने पहली शादी मनारा सीकरी से की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी हीबा शाह हैं। अब, नसीरुद्दीन अपने नाती-नातिन अब्राहम और इलियाना की कंपनी एंजॉय कर रहे हैं, जो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं।
3. अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा खलनायकों में से एक अमरीश पुरी को पर्दे पर दमदार किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। अपने निजी जीवन में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड उर्मिला दिवेकर से शादी की और कपल ने अपने दो बच्चों नम्रता व राजीव का वेलकम किया। अमरीश के किसी भी बच्चे ने फिल्म इंडस्ट्री का रुख नहीं किया। हालांकि, उनके पोते ने वर्धन पुरी ने जरूर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, लेकिन अभी उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई है।
4. अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे महान रत्नों में से एक हैं और इसके बारे में कोई दो राय नहीं है। वह अपने अभिनय करियर में लगातार चमक रहे हैं और अपनी ब्लॉकबस्टर सफलताओं से किसी भी यंग एक्टर को टक्कर देने में सक्षम हैं। उनके बेटे अभिषेक बच्चन पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन उनकी बेटी श्वेता नंदा ने इस फील्ड से दूर रहना चुना। हालांकि, अब उनके और निखिल नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जो जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आएंगे। खैर, इन्हें भी अभी काफी कम लोग ही जानते हैं।
5. मुमताज की नातिन डायनी इसाबेला खान हिंदी सिनेमा के 70 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मुमताज अपनी बेमिसाल सुंदरता और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की थी। कपल की दो बेटियां नताशा और तान्या हैं। नताशा की शादी एक्टर फरदीन खान से हुई है, जिनकी बेटी डायनी इसाबेला खान हैं। फिलहाल, मुमताज अपनी नातिन के साथ अपने समय का आनंद ले रही हैं। डायनी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। आलिया भट्ट से प्रियंका चोपड़ा तक: वे सेलेब्स जिन्होंने अपने पैरेंट्स के नाम पर रखे बच्चों के नाम