महानायक रजनीकांत की फिल्म जेलर का गाना ‘हुकुम’ का टीजर हुआ रिलीज
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
panchayattantra24.-मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म जेलर के गाना हुकुम का टीजर रिलीज हो गया है।हाल ही में, फिल्म जेलर का गाना ‘कावाला’ रिलीज किया गया था। अब नये गाने ‘हुकुम’ का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर में रजनीकांत को जेल से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।
उनके आसपास गन और रिवाल्वर रखी नजर आ रही है। इस गाने का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है।उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, हुकुम का टीजर जारी कर दिया गया है। रजनीकांत के धमाके भी के लिए तैयार हो जाइए।
फिल्म जेलर के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार हैं। फिल्म जेलर में रजनीकांत, शिव राजकुमार, रम्या कृष्णन, योगी बाबु, वसंत रवि और विनायकन नजर आएंगे। दक्षिण भारतीय स्टार मोहनलाल इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर दिखेंगे। जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म जेलर इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी।