दीपक और राकेश को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार, सीएम भूपेश बघेल ने बधाई दी
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित कलाकार दीपक तिवारी (विराट) और लोक नाट्य में योगदान के लिए राकेश तिवारी को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बधाई दी है।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ी लोक नाट्य में योगदान हेतु रायपुर के राकेश तिवारी और अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए राजनांदगांव के दीपक तिवारी को राष्ट्रपति महोदय द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिलने पर बहुत बहुत बधाई।
राष्ट्र पटल पर छत्तीसगढ़ का पताका यूं ही फहराता रहे, अनंत शुभकामनाएं।