रामकुंड से लापता हुए दोनों छात्रों के शव तालाब में मिले
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । रामकुंड इलाके से मंगलवार को लापता हुए दो छात्रों में से एक का शव तालाब में मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर कासव तालाब पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद तालाब के पानी में खोजबीन शुरू हुई तो दूसरे बच्चे की लाश भी मिल गई। दोनों के अपहरण की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज करवाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक रामकुंड के स्व. संतोष यादव के पुत्र जयकिशन (आठ) मायाराम सुरजन स्कूल में कक्षा तीसरी में पढ़ता था। वहीं स्व. बलराम ध्रुव का पुत्र मोनू ध्रुव (आठ) भी मंगलबाजार स्थित रामकृष्ण विद्यालय में तीसरी का छात्र था।
दोनों बच्चे स्कूल न जाकर मोहल्ले में खेल रहे थे। चूंकि मोहल्ले में भागवत कथा चल रही है, इससे परिजनों को लगा कि बच्चे यहीं कहीं होंगे। दोनों बच्चों को अंतिम बार मंगलवार दोपहर 12 बजे देखा गया था, उसके बाद से वे लापता थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।