पंडितों के बताए मुहूर्त पर सीएम भूपेश बघेल ने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास में किया प्रवेश
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल गुरुवार को परिवार के साथ सीएम हाउस में प्रेवश किया। उन्होंने शुभ मुहूर्त में पूर्व द्वार से प्रवेश किया। इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों के अलावा पार्टी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बता दें सीएम बनने के 50 दिन बाद सीएम बघेल ने सीएम आवास में प्रवेश किया, इससे पहले अस्थाई तौर पर पहुना में रह रहे थे।
मुख्यमंत्री ने पंडितों के बताए मुहूर्त और दिशा के आधार पर हाउस में प्रवेश किया। वो हाउस के पूर्वी द्वार से दाखिल हुए। मुख्यमंत्री के साथ उनका पूरा परिवार भी हाउस में पहुंचा हुआ है। अब से थोडे़ देर बाद पूजा अर्चना भी शुरू की जायेगी। बंगले के अंदर गृह प्रवेश के साथ साथ जलपान और पूजा अर्चना रखी गयी है। गेट के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता भी पहुंचे हुये है।