खमतराई में दर्दनाक सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत
- रायपुर
- Posted On
रायपुर। खमतराई में आज शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ । इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची गई थी
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार परिवार कहीं जा रहा था उस दौरान ही खमतराई के व्यास तालाब के पास आ रही ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी।
हादसा इतना भयावह था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। चपेट में आने से मौके पर ही दो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में जमुना वर्मा 70 साल और राजकुमारी वर्मा 48 साल की मौके पर मौत हो गई थी। बाइक चालक दिनेश वर्मा मृतका का बेटा और भाई है जो सुरक्षित है।
तीनो लोग एक बाइक पर सवार होकर भोरभट्टी गांव से अपने भनपुरी के रामेश्वरनगर स्थित अपने घर आ रहे थे कि व्यास तालाब खमतराई के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर पहुंचकर खमतराई थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मृतकों के शवों को मर्चुरी में भिजवा दिया।