सरकार ने युवाओं से रोजगार के वादे किए, लेकिन बजट में उनका जिक्र भी नहीं - रमन सिंह
- रायपुर
- Posted On
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बजट पेश किया। बजट के बाद जहां कांग्रेस इसकी प्रशंसा कर रही है वहीं बीजेपी ने बजट को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने युवाओं से रोजगार के वादे किए, लेकिन बजट में उनका जिक्र भी नहीं किया। रमन सिंह ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि इस बजट ने बेरोज़गार युवाओं का उनकी वास्तविक सरकार से परिचय करवा दिया है। इसके साथ ही रमन सिंह ने शराबबंदी को लेकर भी कांग्रेस सरकार को घेरा। पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव के पहले तो कांग्रेस ने शराब के विरुद्ध आन्दोलन छेड़ दिया था। लेकिन सत्ता में आते ही ऐसा मदिराप्रेम उमड़ा कि घोषणापत्र वाली पूर्ण शराबबंदी बजट से छूमंतर हो गयी है।