कांग्रेस की होगी आक्रामक रणनीति, विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविर, आज दो और अहम बैठक
- रायपुर
- Posted On
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस पार्टी अब लोकसभा में बेहतरीन प्रदर्शन की कवायद में जुट गई है। प्रदेश संगठन प्रभारी पीएल पुनिया ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा है कि लोकसभा में प्रत्याशी चयन के लिए विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविर आयोजित करेंगे। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि भाजपा के प्रचार का कांग्रेस आक्रामक तरीक से सामना करेगी।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री पुनिया ने कांग्रेस समन्वय समिति, चुनाव अभियान समिति, चुनाव प्रचार समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक ली। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा में शानदार प्रदर्शन करेगी। विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविर आयोजित होंगे।
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस का उत्साह चरम पर है। वहीं घोषणा पत्र के अहम मुद्दों में किसान की ऋण माफी और बजट में बिजली बिल हाफ को स्वीकृति देने के बाद कांग्रेस को इसका भरपूर फायदा लोकसभा चुनाव में मिलेगा।
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अरुण उरांव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिवकुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, रूद्रकुमार गुरु, प्रेमसाय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला, वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री गंगा पोटाई, वरिष्ठ विधायक अमितेष शुक्ल, कोषशाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष पारस चोपड़ा, पूर्व सांसद पीआर खुंटे, पूर्व सांसद पुष्पादेवी सिंह, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री महेंद्र छाबड़ा, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, विधयक अरुण वोरा, पूर्व विधायक देवती कर्मा, पूर्व विधायक महंत रामसुंदर दास, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।
आज दो बैठकें
आज कांग्रेस की दो और अहम बैठकें होंगी, जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए 11 बजे मीडिया को आॅर्डिनेशन समिति और दोपहर 12 बजे मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठों, विभागों के प्रभारियों और प्रदेश प्रमुखों की बैठक होगी।