पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी को बेताब भारत
- खेल
- Posted On
मल्टीमीडिया डेस्क। भारत रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा। रोहित शर्मा की टीम इस मैच में पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी के लिए बेताब रहेगी, इसके लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना होगा या फिर इस मैच को रद्द होना होगा।
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टी20 सीरीज में अपराजेय रहने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर है। पाकिस्तान लगातार 11 सीरीज में अपराजित रहा था। भारत में 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान अपराजेय रहा और उसका यह क्रम पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार के साथ टूटा था। भारत इस समय पिछली 10 टी20 सीरीज से अपराजेय बना हुआ है और यदि वह कीवी टीम के खिलाफ इस टी20 सीरीज को जीत ले या ड्रॉ भी करवा ले तो वह पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। इसके बाद भारत को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है जिसमें उसके पास पाकिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका रहेगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्तमान सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में पहले मैच में रिकॉर्ड 80 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद भारत पलटवार कर ऑकलैंड में दूसरा मैच 7 विकेट से जीत सीरीज में बराबरी पर आया था। भारतीय टीम को यह सीरीज जीतनी होगी या किसी कारण से सीरीज बराबर भी रही तो वह पाकिस्तान के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।
भारत ने पिछली बार 9 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के हाथों 1 टी20 मैच की सीरीज गंवाई थी, उसके बाद से टीम इंडिया लगातार 10 टी20 सीरीज में अपराजेय बनी गई हैं। इस दौरान उसने 8 सीरीज में जीत दर्ज की जबकि उसकी 2 सीरीज ड्रॉ रही है। भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों सीरीज ड्रॉ रही। उसने 2017-18 में दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली और फिर 2018-19 में उसकी 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही।
भारत की पिछली 10 टी20 सीरीज
भारत ने श्रीलंका को 1-0 से हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज 1-1 से ड्रॉ
भारत ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया
भारत ने श्रीलंका को 3-0 से रौंदा
भारत ने द. अफ्रीका को 2-1 से हराया
भारत ने निदाहास ट्राई सीरीज का खिताब जीता
भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हराया
भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से पराजित किया
भारत ने विंडीज को 3-0 से रौंदा
भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज 1-1 से ड्रॉ