दिनेश कार्तिक ने लपका ऐसा कैच, सालों भुला नहीं पाएंगे फैंस
- खेल
- Posted On
वेलिंगटन। दिनेश कार्तिक वैसे तो विकेटकीपर है लेकिन वे आउटफील्ड में भी जबर्दस्त फील्डिंग करते हैं। कार्तिक ने इसका उदाहरण बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पेश किया जब उन्होंने बाउंड्री लाइन पर एक ऐसा कैच लपका जिसे फैंस सालों तक याद रखेंगे।
इस कैच के दौरान कार्तिक के पास सोचने समझने का ज्यादा समय नहीं था लेकिन उन्होंने समझदारी दिखाकर इसे यादगार कैच के रूप में बदल दिया। हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड की पारी का 15वां ओवर डाल रहे थे, उनकी अंतिम गेंद पर लांग ऑन की तरफ हवा में शॉट खेला। ऐसा लग रहा था कि छक्का हो जाएगा तभी कार्तिक ने थोड़ा सा उछलकर कैच पकड़ा लेकिन उन्हें लगा कि वे खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे और बाउंड्री के बाहर निकल जाएंगे इसलिए उन्होंने हवा में रहते हुए गेंद को बाउंड्री के अंदर उछाल दिया। वे इसके बाद बाउंड्री के बाहर नीचे आए लेकिन वे तुंरत बाउंड्री के अंदर आए और उन्होंने छलांग लगाते हुए कैच लपक लिया।
यह सबकुछ इतनी जल्दी हो गया कि अंपायर और कार्तिक भी समझ नहीं पाए कि यह कैच 'क्लीन' था या नहीं। इसके चलते थर्ड अंपायर की मदद ली गई और उन्होंने भी कई बार रिप्ले देखने के बाद डेरिल मिचेल को कैच आउट करार दिया। मिचेल और स्टेडियम में मौजूद कीवी फैंस तो यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि कार्तिक ने ऐसा कैच लपका है, उनका यह फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा।