मिताली ने रचा इतिहास, यह कमाल करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर
- खेल
- Posted On
मल्टीमीडिया डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शुक्रवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान इतिहास रच दिया। भारत को इस मैच में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी लेकिन मिताली 200 इंटरनेशनल वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई। मिताली ने इस उपलब्धि पर साथियों के साथ केक काटा।
36 वर्षीया मिताली ने 26 जून 1999 को मिल्टन किन्स में आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे डेब्यू किया था। वे इस मैच से पहले 199 वनडे मैचों में 51.66 की औसत से 6613 रन बना चुकी थी। उन्होंने इस दौरान 7 शतक और 52 अर्द्धशतक जड़े थे। मिताली जैसे ही शुक्रवार को न्यूजीलैंड की कप्तान एमी सैटरवेट के साथ टॉस के लिए मैदान में उतरी, उन्होंने इतिहास रच दिया। वैसे मिताली अपने इस यादगार मैच में प्रदर्शन नहीं कर पाई और मात्र 9 रन बनाकर कास्पेरेक की गेंद पर पीटरसन को कैच थमा बैठी। अब उनके नाम 200 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 51.33 की औसत से 6622 रन दर्ज है।
अपने 19 वर्ष के इंटरनेशनल करियर में मिताली ने 10 टेस्ट मैच और 85 टी20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 663 रन और 85 टी20 मैचों में 37.42 की औसत से 2283 रन दर्ज हैं।
मिताली के रिकॉर्ड को खतरा नहीं :
मिताली महिला इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 200 मैचों के साथ शीर्ष पर है। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स 191 मैचों के साथ दूसरे क्रम पर हैं। वे 1996 में क्रिकेट से संन्यास ले चुकी है इसलिए मिताली के रिकॉर्ड को कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है। भारत की झूलन गोस्वामी 174 मैचों के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की एलेक्स ब्लेकवैल 144 मैचों के साथ चौथे क्रम पर हैं।
भारतीय महिला टीम को मिली हार :
आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से रौंदा। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी 44 ओवरों में 149 रनों पर सिमट गई। दिप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। एना पीटरसन ने 28 रनों पर 4 और लिया ताहुहू ने 26 रनों पर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 29.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। एमी सैटरवेट ने नाबाद 66 रन बनाए जबकि सूजी बेट्स ने 57 रनों को योगदान दिया।
महिला इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच
200 मैच मिताली राज (भारत)
191 मैच चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
174 मैच झूलन गोस्वामी (भारत)
144 मैच एलेक्स ब्लेकवैल (ऑस्ट्रेलिया)