10 वीं की परीक्षा,आज से शुरु हो रही है इस बार किए गए हैं ये दो बदलाव
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षा आज से शुरु हो रही है। दसवीं की परीक्षा आज से शुरु हो रही है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। आपको बता दें कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर के कुल 6 लाख 50 हजार 811 छात्र शामिल हो रहे है। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी और 10 वी में 3 लाख 88 हजार 320 छात्र विद्यार्थी है।
वहीं 12वीं की 2 मार्च से 29 मार्च तक परीक्षा चलने वाली है। जिसमें 2लाख 62 हजार 491 छात्र शामिल हो रहे है। दसवीं के परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश भर में 2231 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें रायपुर जिले में 141 केन्द्र बनाए गए हैं। राज्य में 126 परीक्षा केन्द्र हैं, जिनकी पहचान संवेदनशील के दर्जे में है और 60 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
इस बार दो बदलाव किया गया है -इस बार परीक्षा के पैटर्न में भी दो बड़े बदलाव भी किए गए हैं। पहला, दसवीं की परीक्षार्थियों को इस बार सप्लीमेंट कापी नहीं मिलेगी, बल्कि उत्तरपुस्तिका ही ४० पेज की होगी। दूसरा उत्तरपुस्तिका में परीक्षार्थियों को केवल प्रश्न पत्र का सेट क्रमांक भरना होगा और अपना हस्ताक्षर ही करना होगा।