जीएसटी दरों में कमी के चलते अब सिनेमा देखना होगा सस्ता
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । भले ही इन दिनों मल्टीप्लेक्स के अंदर फूड स्टोर में पैसों की लूट मची हुई है, लेकिन वहां जाकर सिनेमा देखने वालों के लिए खुशखबरी है कि जीएसटी की दरों में आई कमी की वजह से अब उनके टिकट 13 रुपये से लेकर 40 रुपये तक सस्ते हो गए हैं यानी वीकेंड को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन जो टिकट 51 रुपये में मिलता था, वह अब 37 रुपये में मिल रहा है तथा वीकेंड के दिनों में 200 रुपये तक मिलने वाला टिकट 170 रुपये तथा 180 रुपये में मिलने वाला टिकट 180 रुपये हो गया है।
मल्टीप्लेक्स में सिनेमा सस्ती होने के साथ ही घरों का मनोरंजन यानी आपका एलसीडी भी सस्ता हो गया है। इसके अनुसार आप 20000 रुपये की एलसीडी ले रहे हैं तो आपको 2000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि जीएसटी की दर में गिरावट के चलते अब 100 रुपये तक की टिकट पर केवल 12 फीसद टैक्स लग रहा है। फ्रोजेन और प्रिजेर्व सब्जियां तथा म्यूजिक बुक्त में कोई टैक्स नहीं लग रहा है। इसके साथ ही अच्छी चीज यह रही कि अब जनधन खाताधारकों को भी बैंक से मिलने वाली किसी भी सर्विस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
व्हील चेयर के दाम गिरे
जीएसटी दरों में कमी के चलते अब व्हील चेयर पर टैक्स 23 फीसद घटाकर 28 से 5 फीसद कर दिया गया है। इसके कारण 10000 रुपये वाली व्हील चेयर केवल 8000 रुपये तक ही मिल रही है।
डिजिटल कैमरा, रिकार्डर सस्ते
इसी तरह नए साल से डिजिटल कैमरा, रिकार्डर, पावर बैंक, वीडियो गेम भी 10 फीसद टैक्स कम कर दिया गया है। इनकी कीमतों में भी गिरावट आ गई है।
केबल हुआ महंगा
भले ही आपको मल्टीप्लेकस जाकर सिनेमा देखना सस्ता पड़ रहा है, लेकिन आपके घर का केबल कनेक्शन या डीटीएच कनेक्शन अब ट्राई के नियमों की आड़ में महंगा होने लगा है। बताया जा रहा है कि ट्राई के नए नियमों के चलते फ्री वाले चैनल के भी आपको पैसे देने पड़ रहे है तथा ऐसे पैकेज बनाए जा रहे हैं,जो आपको महंगे