भराड़ी बाजार में मुस्लिम द्वारा हिंदू लड़के को पीटने पर हिंदू संगठनों ने उठाई आवाज
- राष्ट्रीय
- Posted On
panchayattantra24.-कपकोट। बीते 16 नवंबर 2023 को बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाला भराड़ी बाजार में घटि घटना एक मुस्लिम द्वारा हिंदू लड़के को पीटने तथा हिंदुओं को गाली देने पर और दोषी पर कार्यवाही नहीं करने पर तथा दोषी मुस्लिम को सुरक्षा देने पर कल 21 नवंबर 2023 मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और सुदर्शन वाहिनी संगठन सभी हिंदू दलों ने बैठक की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अगर दोषी पर जल्द कार्यवाही नहीं होगी तो क्षेत्र में सभी हिंदू संगठनों के द्वारा उग्र आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कपकोट प्रखण्ड इकाई की कार्यकारी गणन की.. जिसमें विश्व हिंदू परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष कपकोट राजेन्द्र सिंह कपकोटी और बजरंग दल अध्यक्ष कपकोट मनीष सिंह कपकोटी को मनोनीत किया गया। इस बैठक में जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बागेश्वर कैलाश सिंह गढिया, जिला संयोजक बजरंग दल विजय परिहार, कमल बनकोटी, पूर्व जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बागेश्वर पूरन रावत, संगठन मंत्री सुदर्शन वाहिनी उत्तराखण्ड जगदीश सिंह गढिया एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।