सीएम भूपेश बघेल ने कहा-मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव हार चुके हैं भाजपा
- राष्ट्रीय
- Posted On

panchayattantra24.-जयपुर। छग के CM भूपेश बघेल ने अजा राजस्थान में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान न्यूज़ एजेन्सी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वे(BJP) हार चुके हैं, तेलंगाना में उनका कुछ है नहीं। राजस्थान के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान के लोग बहकावे में नहीं आएंगे… महंगाई की जो मार पड़ रही है उसके लिए केंद्र सरकार ज़िम्मेदार है।”
रोड शो की जानकारी देते बताया कि मेवाड़ की वीरभूमि को प्रणाम! आज राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के मजबूत प्रत्याशी प्रोफ़ेसर गौरव वल्लभ के समर्थन में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया। जनता का मूड बता रहा है कि इस बार षड्यंत्रकारी बुरी तरह परास्त हो रहे हैं। राजस्थान में भी पुनः कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।