बंदर की हाई वोल्टेज करंट की चपेट से मौत, हिंदू संगठन ने किया अंतिम संस्कार
- बिलासपुर
- Posted On

panchayattantra24.-बिलासपुर। जिले के कोटा में डाक बंगला चौक पर स्थित न्यू जया इंटरप्राइजेज के सामने एक बंदर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। स्थानीय हिंदू संगठनो ने बंदर के शव को दफनाने की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन यह क्या… जिस जगह पर मृत बंदर को दफनाने के लिए ले जाया गया उसकी टोली के कई दर्जन बंदर वहीं पहुंच गए।
जब लोग उसे दफनाकर चले गए उसके बाद भी काफी समय ते बंदरों की टोली वहां मौजूद रही। इस दौरान वहां बंदरों ने कोई मस्ती नहीं की, कोई शोर शराबा नहीं… मानो अपने साथी के बिछुड़ने पर गमगीन हों और उसे अंतिम विदाई दे रहे हों। मृत बंदर को दफानाने के नेक कार्य में उपस्थिति राहुल सिंह, योगेश साहू, मनीष कौशिक, सूरज साहू, यश चौकसे, महराज आदि ने कहा कि, इससे पहले उन्होंने जानवरों का ऐसा भावनात्मक दृश्य कभी नहीं देखा।