हाथियों का आतंक, हमले में 12 मवेशियों की मौत
- बिलासपुर
- Posted On

publicuwatch24.-कोरबा। हाथियों के आतंक अब तक जंगलों से गांव की तरफ देखने को मिला था और फसलों को खराब करने की जानकारी सामने आ रही थी। लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथियों ने मवेशियों को निशाना बना लिया है।
एक दर्जन से अधिक मवेशीयों को हाथियों नें कुचलकर जान से मार दिया, जिसके डर से ग्रामीण अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। यह पूरा मामला वन मंडल के शर्मीला सर्कल का है।