अपनी मेहनत की बदौलत युवक बना आईटी कंपनी का हेड, बनाई करोड़ों की संपत्ति
- सरगुजा
- Posted On
panchayattantra24.-सरगुजा। सूरजपुर के छोटे से गांव सिलफिली का रहने वाला राजेश आज अपनी मेहनत की बदौलत आईटी कंपनी का हेड है. राजेश ने पहले अपनी मेहनत से इस कंपनी को न सिर्फ खड़ा किया बल्कि 20 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी दिया।
राजेश की बनाई कंपनी और उनके बनाए एप की तारीफ खुद छत्तीसगढ़ सरकार भी कर रही है. राजेश ने पढ़ाई पूरी होने के बाद गुड़गांव में अपना ऑफिस सेटअप जमाया और पार्टनरशिप में काम शुरू किया. कोरोना के वक्त गुड़गांव का दफ्तर बंद हो गया. जिसके बाद राजेश ने सिलफिली में अपना दफ्तर खोल लिया. अब सारा काम सिलफिली के दफ्तर से राजेश खुद ही ऑपरेट करते हैं।
राजेश की बनाई कंपनी भले ही सालाना 1 करोड़ का टर्नओवर देती है पर राजेश अब भी अपनी मिट्टी से जुड़े हैं. जैसे ही उनको खाली वक्त मिलता है, वो खेती किसानी में जुट जाते हैं. राजेश 12 एकड़ की पुश्तैनी जमीन पर अपने भाई के साथ मिलकर खेती किसानी भी करते हैं।