जनार्दनपुर के घने जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, कातिल की तलाश जारी
- सरगुजा
- Posted On
panchayattantra24.-सरगुजा। जिले के जनार्दनपुर के घने जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिली। लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस और डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा है कि,ग्राम सालही रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर स्थित जनार्दनपुर के घने जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिली । लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस और डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में इसे हत्या का मामला बताया हैं। युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया हैं। आशंका जताई जा रही है कि, युवती की हत्या कर जलाने की कोशिश की गई है।