आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने थामा बीजेपी का दामन
- छत्तीसगढ़
- Posted On

panchayattantra24.-कांकेर। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष भाजपा में शामिल हुए. कांकेर में आयोजित भाजपा प्रत्याशी के नामांकन रैली में सीएम साय ने कोमल हुपेंडी का पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया. बता दें कि कोमल हुपेंडी ने 2023 का विधानसभा चुनाव आप की टिकट पर भानुप्रतापपुर से लड़ा था और 15255 वोट हासिल किए थे. आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा और कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया.