सीएम विष्णुदेव साय कांकेर में नामांकन रैली में हुए शामिल
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-कांकेर। कांकेर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय नामांकन रैली में शामिल हुए। नामांकन दाखिले से पहले बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग, अंतागढ़ के मंदिरों में पूजा-अर्चना करते नजर आए। नामांकन के लिए कांकेर निकलने से पहले मां और पत्नी ने उनकी आरती की। उन्होंने पैर छूकर मां का आशीर्वाद लिया। बता दें कि दूसरे चरण की तीन सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। नाम वापसी 8 अप्रैल तक हो सकेगा। 8 अप्रैल को ही रिटर्निंग अधिकारी अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित करेंगे। वहीं, 26 अप्रैल को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी।