Saturday, 15 March 2025

होली पर जंग से कम नहीं जाम का इंतजाम, एक बोतल के लिए दो घंटे का धक्का

रायपुर |होली त्योहार के लिए जाम का इंतजाम करना इस बार किसी जंग जीतने से कम नहीं है। शराब दुकानों पर इतनी भीड़ है, एक बोलत शराब पाने के लिए ग्राहकों को घंटे-दो घंटे कतार में खड़ा होकर धक्का खाना पड़ रहा है। शराब लेकर बाहर निकलने के बाद करीब 10 मिनट तक ग्राहक खड़ा होने लायक नहीं रहता।
मंगलवार को शराब दुकानों पर मंदिर जैसी लंबी कतारें दिखीं। यही नहीं, कुछ शराब दुकानों के बाहर बेतरतीब खड़े ग्राहकों से शटर तक दिखाई नहीं दे रहा था। दरअसल, होली त्योहार पर दो दिनों तक शराब दुकानें बंद रहती हैं। वहीं, त्योहार मनाने के लिए अचानक ग्राहकों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी होती है। रोज की तुलना में 50 से 60 फीसदी ग्राहकों की भीड़ अधिक होती है। यही वजह है, शराब दुकानों पर होली के पहले और बाद में शराब की खपत अधिक होती है।
दुकानों पर बाहर लगे गार्ड और अफसर
शहर के स्टेशन रोड, फाफाडीह, शास्त्री मार्केट, भनपुरी, पंडरी समेत दो दर्जन से अधिक शराब दुकानों पर ग्राहकों की बेतहाशा भीड़ थी। सड़कों पर फैले ग्राहकों की भीड़ से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी। इसमें सबसे अधिक भीड़ से दिक्कत फाफाडीह शराब दुकान के बाहर थी। हालांकि पुलिस के साथ एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से शराब दुकानों के बाहर गार्ड और अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बाद भी स्थिति को काबू करने मेें पसीना छूट गया।
भीड़ से बाहर निकलना भी मुश्किल
समता कॉलोनी निवासी गणेश कुमार बताते हैं, वे मंगलवार दोपहर करीब एक बजे फाफाडीह स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर आए थे। उस समय ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ थी। वे भी शराब खरीदने कतार में खड़े हो गए। वे करीब 2 बजे दुकान के काउंटर तक पहुंच सके और शराब लेने के बाद बाहर निकलने में करीब 10 मिनट का वक्त लग गया। धक्का-मुक्की करते बाहर निकले। वहीं, भिलाई के शंकरलाल बताते हैं, वे स्टेशन रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर दोपहर 2 बजे कतारे में खड़े हुए। करीब डेढ़ घंटे तक कतारे में खड़े रहने के बाद 2 बोतल शराब मिल सकी।
5 करोड़ की गटक गए शराब
अफसरों के मुताबिक जिलेभर की 68 देसी, अंग्रेजी और प्रीमियम वाइन शॉप पर सिर्फ मंगलवार को 5 करोड़ रुपए से अधिक की शराब बिकी। हालांकि रोज के औसत में करीब ढाई करोड़ की अधिक शराब बिकी। संभावना है, बुधवार को भी 6 से 7 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री होगी।
दो दिन बंद रहेगी शराब दुकान
अफसरों के मुताबिक होली पर दो दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 20 और 21 मार्च को ड्राइ-डे रहेगा। बुधवार रात निर्धारित समय पर सभी दुकानें बंद होंगी और 22 मार्च को अपने निर्धारित समय पर खुलेगी।
22 को खुलेंगी
जिलेभर की शराब दुकानें 20 व 21 मार्च को बंद रहेंगी। 22 मार्च को अपने निर्धारित समय पर खुलेंगी। शराब दुकानों के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने सुरक्षा गार्ड और अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है।
- लखनलाल ध्रुव, डिस्ट्रिक्ट डिप्टी कमिश्नर, एक्साइज डिपार्टमेंट

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed