राहुल ने बुलाई आज केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक
- रायपुर
- Posted On
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पांच प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इसके शामिल होंगे।
बताया जा रहा है राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई इस आपात बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश के साथ प्रत्याशियों के नामों को लेकर एक बार मंथन करेंगे। वहीं पार्टी सूत्रों की माने तो भाजपा ने कल जिन पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।
क्या वह सही हैं साथ ही उनके जीतने के कितनी उम्मीद है इस संबंध में सीएम बघेल ने चर्चा की जाएगी। इसके बाद कांग्रेस बची हुई सीटों पर तय नामों पर एक बार फिर पुन: विचार अपनी दूसरी जारी करेगी। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं संभवत: कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी जारी कर सकती है।