आज KKR vs KXIP, कोलकाता के खिलाफ रिकॉर्ड सुधारना चाहेगा पंजाब
- खेल
- Posted On
कोलकाता । कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बुधवार को आईपीएल 2019 में संघर्षपूर्ण मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों टीमें अपने-अपने शुरुआती मैच जीत चुकी है और लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के लिए बेताब होंगी।
कोलकाता ने पहले मैच में मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। इस मैच में आंद्रे रसेल ने अंतिम क्षणों में तूफानी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी। दूसरी तरफ किंग्स इलेवन ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर विजयी आगाज किया था। यह मैच रविचंद्रन अश्विन द्वारा जोस बटलर को मनकडिंग तरीके से आउट किए जाने के लिए सुर्खियों में रहा था लेकिन इस मैच में क्रिस गेल ने विस्फोटक अर्द्धशतक लगाया था। केकेआर और किंग्स इलेवन के मैच को दो कैरेबियाई खिलाड़ियों क्रिस गेल और आंद्रे रसेल की भिड़ंत के रूप में देखा जा रहा है।
किंग्स इलेवन का केकेआर के खिलाफ रिकॉर्ड खराब रहा है और अश्विन की टीम इस मैच को जीतकर अपने इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी। इन टीमों के बीच अभी तक हुए 23 मैचों में से केकेआर ने 15 मैचों में जीत दर्ज की जबकि किंग्स इलेवन 8 मैच ही जीत पाया है। केकेआर ने अपने इस घरेलू मैच में अधिकांश मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं। उसकी ताकत उसकी स्पिन तिकड़ी (सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला) है। इसी तरह किंग्स को भी अपने स्पिनरों अश्विन और मुजीब से दमदार गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी।
टीमें (संभावित) - कोलकाता नाइटराइडर्स : क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्ण।
किंग्स इलेवन पंजाब : क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन/डेविड मिलर, मनदीप सिंह, एंड्रयू टाई/सैम कुरैन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत।