Friday, 18 October 2024

आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए - विराट कोहली

मल्टीमीडिया डेस्क । रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने बेंगलुरु में गुरुवार को आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खास मुकाम हासिल किया। विराट इस टी20 लीग के इतिहास में 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए।
विराट ने 165वें मैच की 157वीं पारी में 5000 रन पूरे किए। उन्होंने इससे पहले 164 मैचों की 156 पारियों में 38.10 की औसत से 4954 रन बनाए थे। उन्हें इस मंजिल तक पहुंचने के लिए 46 रनों की आवश्यकता थी। विराट ने गुरुवार को मुंबई के जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर 1 रन लेकर अपने स्कोर को 46 पर पहुंचाते हुए इस खास मुकाम को हासिल किया।
चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में 5000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 23 मार्च को चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने 177वें मैच की 172वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया था। विराट ने 165वें मैच की 157वीं पारी में इस मंजिल पर पहुंचकर रैना को पीछे छोड़ दिया। विराट 46 के स्कोर पर बुमराह की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे। रैना 178 मैचों की 174 पारियों में 34.24 की औसत से 5034 रन बना चुके हैं।
कोहली ने आईपीएल में 4 शतक और 34 अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्होंने ये चारों शतक 2016 के सत्र में लगाए थे। कोहली को आईपीएल के इस सत्र से पहले 5000 रन पूरे करने के लिए 52 रनों की दरकार थी लेकिन वे शनिवार को सीएसके के खिलाफ पहले मैच में मात्र 6 रन ही बना पाए थे।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
5034 सुरेश रैना (सीएसके)
    5000 विराट कोहली (आरसीबी)
    4555 रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)
    4231 रॉबिन उथप्पा (केकेआर)
    4217 गौतम गंभीर (दिल्ली)
विराट के खास पड़ाव
    1000 रन 45वीं पारी (2011)
    2000 रन 79वीं पारी (2013)
    3000 रन 110वीं पारी (2015)
    4000 रन 128वीं पारी (2016)
    5000 रन 157वीं पारी (2019)

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed