रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव सीजन में पहली बार पारा 40 के पार रिकॉर्ड
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । गर्मी के इस सीजन में 30 मार्च का दिन सबसे गर्म रहा। समूचे प्रदेश का पारा चढ़ता हुआ 40 डिग्री पार हो गया। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हुआ है। साल 2018 में 31 मार्च को इतना ही तापमान दर्ज हुआ था, यानी एक दिन पहले तापमान ने बीते वर्ष के रिकॉर्ड के तापमान की बराबरी कर ली। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अब अगले 24 घंटे में रायपुर समेत समूचे प्रदेश का पारा स्थिर रहेगा या फिर हल्का बढ़ेगा।
शनिवार की सुबह से ही सूरज अपने पूरे रंग में था। सुबह से ही किरणें चुभने लगी थीं और दोपहर 12 बजे के बाद तो इनकी तीक्षणता और भी ज्यादा हो गई। खासी गर्मी महसूस की गई। मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि हवा कि दिशा उत्तर-पूर्वी है। राजस्थान से गर्म हवा आनी शुरू हो गई है और यही तापमान बढ़ा रही है। अब जब तक हवा की दिशा नहीं बदलेगी, तब तक तापमान के बढ़ने का सिलसिला जारी ही रहेगा। पूर्वानुमान यह भी है कि स्थानीय स्तर पर कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मध्य एमपी में बन रहा है ऊपरी हवा का चक्रवात
मध्य प्रदेश के मध्य में भाग में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। चक्रवात मध्य प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी आने वाले दो दिनों में करवा सकता है। दूसरी तरफ दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी इसका कुछ असर दिखाई देगा।