गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज हुआ विवाह किन्नरों के सामूहिक विवाह
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों पर शनिवार को गाजे-बाजे के साथ अनूठी बारात निकली और देश में पहली बार किन्नरों का सामूहिक विवाह हुआ। इसके साथ ही इस विवाह ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करा लिया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के अधिकृत संवाददाता सोनल राजेश शर्मा ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि कल रायपुर में धूम धाम से किन्नरों का विवाह संपन्न हुआ। समारोह में 15 जोड़ों ने शादी रचाई जिसमें छत्तीसगढ़ के छह बाकी बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल से हैं। हिंदू रीति-रिवाज से सभी रस्में पूरी की गईं। दुल्हन के रूप में सजी किन्नरों के साथ युवकों ने शादी की रश्में निभाईं और अग्नि के सात फेरे लेकर उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया।
आपको बता दें कि शनिवार को शादी के लिए पचपेड़ी नाका स्थित पुजारी पार्क में मंडप सजाया गया। चित्राग्राही फिल्म्स की पहल पर आयोजित किन्नरों का विवाह पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ। दूल्हे घोड़ी पर चढ़कर बारात ले कर निकले और अपनी दुल्हन को डोली में बिठाकर लाया। फिल्मी गानों के धुन पर किन्नरों ने साथियों की शादी के मौके पर जमकर ठुमके लगाए।