प्रमोद दुबे, नामांकन दाखिल करने पहुंचे कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं। प्रमोद दुबे सोमवार को एक सेट नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे मौजूद है। प्रमोद दुबे दूसरे सेट का नामांकन चार अप्रैल को करेंगे। उस दिन सीएम भूपेश बघेल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने उन्हें रायपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी की तरफ से सुनील सोनी रायपुर से मैदान में है। बता दें कि बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद रमेश बैस का टिकट काट दिया है। रायपुर सीट के लिए 23 अप्रैल को मतदान होना है।