फिरोज सिद्दीकी सौंपेंगे टेपकांड से संबंधित वीडियो SIT को
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । अंतागढ़ टेपकांड में आज बड़ा खुलासा हो सकता है। इस मामले में मुख्य गवाह फ़िरोज़ सिद्दीकी एसआईटी को टेपकांड से संबंधित वीडियो सौपेंगे। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम वह एसआईटी को टेपकांड से संबंधित वीडियो सौंपेंगे। वीडियो में टेपकांड के प्रमुख किरदार के होने की बात कही जा रही है। बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने पंडरी थाना में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, उनके पुत्र अमीत जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार, पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था ।