विजय बघेल ने भरा पहला नामांकन, 3 अप्रैल को भरेंगे अंतिम नामांकन
- दुर्ग
- Posted On
दुर्ग । दुर्ग लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। शुभ मुहूर्त देखकर उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, माहपौर दुर्ग चंद्रिका चंद्राकर, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला भाजपा महामंत्री देवेंद्र चंदेल सहित दर्जन भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। बता दें कि विजय बघेल ने पहला नामांकन दाखिल कर दिया है। अंतिम नामांकन 3 अप्रैल को दाखिल करेंगे। इस दिन शक्ति प्रदर्शन के बहाने जनता को साधने की कोशिश भी करेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह सहित प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस बार बीजेपी ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से विजय बघेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछली बार यहां से सरोज पांडेय ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थी।