डीकेएस घोटाले : समय आने पर दामाद आएंगे सामने, पूरा मामला षड्यंत्र का हिस्सा- रमन सिंह
- दुर्ग
- Posted On
दुर्ग । डीकेएस घोटाले और अंतागढ़ टेपकांड में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता गिरफ्तारी से बचने इन दिनों फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश में पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है ।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने दामाद डॉ पुनीत गुप्ता को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि पूरा मामला षड्यंत्र का हिस्सा है. कोर्ट में जाने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. पुनीत गुप्ता की फरारी को लेकर रमन सिंह ने कहा कि समय आने पर दामाद सामने आएंगे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पुनीत गुप्ता कब सामने आएंगे ।
आपको बता दें कि पिछले दिनों डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक ने पूर्व अधीक्षक पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोलबाजार थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उन्होंने पुनीत गुप्ता के ऊपर अधीक्षक रहते अस्पताल में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाला का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने पुनीत गुप्ता को नोटिस भेजकर अपना बयान दर्ज कराने कहा था. लेकिन बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद गुप्ता पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने पेश नहीं हुए. उनकी तलाश में पुलिस कई जगह छापा भी मार चुकी है लेकिन वे फरार हैं ।