तेज रफ्तार डीजल टैंकर पलटने से चालक की मौत, रायपुर-जबलपुर मार्ग में हुआ हादसा
- छत्तीसगढ़
- Posted On

panchayattantra24.-कबीरधाम। यहां तेज रफ्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. बता दें कि एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी सागर गांव की है.घटना की सूचना मिलते ही दमकल और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद टैंकर में फंसे मृत ड्राइवर को बाहर निकाला और घायल परिचालक को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.