स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर गायब था, घायल युवक ने तोड़ा दम
- छत्तीसगढ़
- Posted On

panchayattantra24.-राजनांदगांव । छूरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर नहीं होने से इलाज के अभाव में घायल युवक की मौत हो गई। इससे आक्रोशित होकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों को डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ। मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, गैन्दलाल साहू पिता भग्गू लाल साहू (38) निवासी आटरा अपने दोस्त टिनू शांडिल्य के साथ सोमवार रात बाइक से अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए केक लेने गांव से निकला था। इस दौरान सड़क के बीचों बीच उसकी बाइक जंगली सूअर से टकरा गई। जंगली सूअर ने घायल युवक पर पलटवार कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोंटे आयी। राहगीरों के हंगामे के बाद जंगली सूअर जंगल की तरफ भाग गया। घायल युवक को उसके परिजनों ने 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया में इलाज के लिए लाया, जहां अस्पताल में ड्यूटी से डॉक्टर नदारद थे। वहीं डॉक्टर के नदारद होने की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और इलाज नहीं मिलने पर युवक की मौत हो गई थी।