मृतक संजय अग्रवाल की पत्नी ने थाने में दिया आवेदन , कहा- हत्यारे के साथियों का बयान दर्ज किया जाए
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । कारोबारी संजय अग्रवाल गोलीकांड मामले को लेकर मृतक की पत्नी पूजा अग्रवाल ने आज राजेन्द्र नगर थाने जाकर शिकायत आवेदन पुलिस को सौंपा है ।
आवेदन में पूजा अग्रवाल ने लिखा है कि मेरे पति के हत्यारे मनोज सेन के प्रत्यक्षदर्शी साथियों और अन्य साथियों का अभी तक लेखबद्ध बयान पुलिस ने नहीं दर्ज नहीं किया है.पूजा अग्रवाल की शिकायत है कि उसके पति का हत्यारा मनोज सेन है और उसका साढ़ू जिसकी रायफल से हत्या को अंजाम दिया गया.उस पर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है ।
संयज अग्रवाल की कॉल डिटेल को भी नहीं खंगाला गया है. साथ ही पूजा ने आवेदन में जिक्र किया है कि गोली हत्या कांड में मेरा और मेरे रिश्तेदारों का बयान भी दर्ज किया जाए एवं हत्या से जुड़े सभी साक्षों को शीघ्र जुटाया जाना चाहिए ।
तो वहीं पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल ने कहा…
अभी तक थाने में संजय अग्रवाल की पत्नी पूजा अग्रवाल के द्वारा कोई आवेदन नही दिया गया है.फिलहाल घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और मृतक के आसपास मौजूद 3 से 4 लोगों का बयान लिया गया है, वर्तमान में रायफल को भी एफएसएल के लिए भेजा गया है, वहीं अगर उनकी पत्नी के द्वारा कोई आवेदन पुलिस को दिया जाता है तो वो जिस बिंदु के आधार पर कार्रवाई चाहते हैं उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी ।