डीकेएस घोटाले के मुख्य आरोपी डॉ. पुनीत गुप्ता को भगाने का आरोप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया
- रायपुर
- Posted On
रायपुर । डीकेएस सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल में हुए घोटाले के प्रमुख आरोपी डॉक्टर पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी में देरी करने का आरोप छत्तीसगढ़ व्हिसल ब्लोवर संगठन ने लगाया है. आज व्हिसल ब्लोवर संगठन ने गोलबाजार थाने के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. और पुलिस पर पुनीत गुप्ता को भगाने का आरोप लगाया ।
छत्तीसगढ़ व्हिसल ब्लोवर संगठन के राकेश चौबे, कुणाल शुक्ला, ममता शर्मा समेत कई सदस्य जय स्तंभ चौक से रैली निकाल कर गोल बाजार थाने पहुंचे. यहां सभी ने पुनीत गुप्ता को किसने भगाया, गोल बाजार पुलिस ने भगाया, दामाद ससुर चोर का नारे लगाए. साथ ही कार्यकर्ता शरीर में आकर्षक बैनर फ्लैक्स लगाकर विरोध जताया. नगाड़ा बजाकर सोए पुलिस को जगाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. प्रदर्शनकारियों ने डॉ पुनीत गुप्ता पर डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया ।