शराब पीने से तीन साल की मासूम बच्ची की मौत
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-बलरामपुर । जिले में एक हृदय विदारक घटना घटी है. वाड्रफनगर तहसील के बैकुंठपुर गांव में खेल-खेल में शराब पीने से तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस घटना से पूरा परिवार सदमें में हैं. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर के त्रिकुंडा थाना के डिंडो पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बैकुंठपुर निवासी तीन वर्षीय सरिता सोमवार की सुबह घर में खेल रही थी. उसकी मां सावित्री पास में ही काम कर रही थी. इस दौरान बालिका खेलते हुए अपनी दादी के कमरे में पहुंच गई. वहां शराब की बोतल और गिलास रखा हुआ था.
बच्ची ने बोतल में रखी शराब को पानी समझकर पी लिया. अनजाने में शराब पीने के बाद बच्ची को नशा चढ़ने लगा तो वह अपनी मां के पास पहुंची और नहलाने के लिए कहा. वहीं थोड़ी देर में वह बेहोश हो गई. उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. बच्ची के पिता रामसेवक ने अपनी मां के कमरे में जाकर देखा तो वहां शराब की बोतल और गिलास पड़ा हुआ था. गिलास में शराब भी पड़ी थी.