थल सेना अग्निवीर भर्ती, लिखित परीक्षा के परिणाम, थल सेना के वेबसाईट में उपलब्ध
- छत्तीसगढ़
- Posted On
panchayattantra24.-रायगढ़। भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम घोषित किया जा चुका है। चयन परीक्षा परिणाम भारतीय थल सेना के वेबसाईट में उपलब्ध है। जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 4 से 12 दिसम्बर 2024 तक जिला रायगढ़ में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन द्वारा रायगढ़ के द्वारा सभी विकासखण्ड में नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जाएगा। शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के अंतर्गत अभ्यर्थी को 1.6 कि.मी.दौड़, बीम पुल-अप, 9 फीट गड्ढा कूदना तथा बैलेंसिंग बीम में चलना इत्यादि प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त 2024 तक अपना आवेदन क्यूआर कोड के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।