पद्मश्री सुनील जोगी ने सीएम विष्णुदेव साय से की मुलाकात
- रायपुर
- Posted On

panchayattantra24.-रायपुर। CM विष्णुदेव साय से पद्मश्री सुनील जोगी ने मुलाकात की। जानकारी साझा करते सीएम साय ने बताया, आज निवास में सुप्रसिद्ध लेखक एवं हास्य कवि, पद्मश्री सुनील जोगी से मुलाकात हुई। उन्होंने 'नमामि भारतम्' और 'ऐसा कोई देश नहीं है' नाम की दो स्वरचित पुस्तक मुझे भेंट की। माँ भारती और देश को समर्पित इस रचना के लिए सुनील जी को बधाई एवं शुभकामनाएं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भी उपस्थित रहे।