CM विष्णुदेव साय ने ग्रैमी अवार्ड विजेता चंद्रिका टंडन को दी बधाई
- रायपुर
- Posted On

panchayattantra24.-रायपुर। 'ग्रैमी अवार्ड' से सम्मानित चंद्रिका टंडन को CM विष्णुदेव साय ने बधाई दी। सीएम ने X में कहा, भारत की 3 पवित्र नदियां गंगा, यमुना, सरस्वती के नाम पर निर्मित "त्रिवेणी" एल्बम के लिए भारतवंशी चंद्रिका टंडन को 'ग्रैमी अवार्ड' से सम्मानित किये जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। PlayUnmute 70% Loaded: 1.69% Fullscreen निश्चित ही, चंद्रिका जी ने इस एल्बम के माध्यम से समृद्ध और गौरवशाली भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में लोकप्रिय करने का काम किया है। संगीत के माध्यम से देश की संस्कृति के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है। इस विशेष उपलब्धि पर उनको पुनः बधाई!