अजय विजयवर्गीय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार किया ग्रहण
- बिलासपुर
- Posted On

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक पद का प्रभार अजय विजयवर्गीय ने बुधवार को ग्रहण कर लिया है. विजयवर्गीय पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलवा वे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, कोलकता में मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य कर चुके है. विजयवर्गीय उससे पूर्व में पश्चिम मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले सुनील सिंह शोईन जीएम के पद पर कार्यरत थे. 30 अप्रैल को वे सेवानिवृत्त हो गए ।