पुलिस हिरासत में युवक की मौत के तीन साल बाद एसआईटी प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया
- बिलासपुर
- Posted On

कोरबा । पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में तीन साल बाद तत्कालीन एसआईटी प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। पूरा मामला 2016 में पुलिस कस्टडी में सबीर नामक युवक से पूछताछ के दौरान हुई मौत का है। दरअसल, 2016 में किसी मामले में सबीर नामक युवक को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लेकर आई थी। पूछताछ के दौरान रात में उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि दूसरे दिन आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर युवक 6 से 7 हड्डियां टूटने की बात सामने आई थी।
इसके मृतक सबीर के परिजनों ने कोर्ट में मामला दर्ज कर साफतौर पर कहा था कि सबीर की हत्या की गई है। जिसके बाद से इस मामले में जांच चल रही थी जिसकी तीन साल बाद न्यायिक जांच रिपोर्ट आने पर तत्कालीन एसआईटी प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है।