बोलेरो और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, चार लोग घायल…
- बिलासपुर
- Posted On

कोरबा । तड़के सुबह बोलेरो और पिकअप में जबरदस्त टक्कर होने से एक की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए है. घायलों को कटघोरा स्वास्थ्य समुदाय केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से कोरबा रेफर कर दिया गया है. घटना कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत तानाखार के पास हुआ है ।
जानकारी अनुसार कोरबा के इमली डुग्गू के रहने वाले रवि कुमार अपने परिवार के साथ सोनभद्र में बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे. तभी रॉंग साइड से आ रही पिकअप और बोलेरो के बीच तानाखार के पास यह दुर्घटना हो गई. बोलेरो में 4 लोग और पिकअप में दो लोग सवार थे. दोनों ही वाहन के लोग बुरी तरह फंस गए थे. वाहनों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए है ।
घायल
गांव वालों की मदद से लोगों को निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. इलाज के दौरान रवि कुमार की मौत हो गई. वही घायलों को इलाज के लिए कोरबा रिफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।