तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टीआई की मौत, दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी…
- बिलासपुर
- Posted On

बिलासपुर । बिलासपुर अशोक नगर के पास ट्रक की टक्कर से टीआई की मौत हो गई. टीआई घर से ड्यूटी के लिए निकला था. तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गया. घटना के बाद ट्क ड्राइवर फरार हो गया ।
जानकारी के मुताबिक टीआई हरिराम साहू अनुसूचित जाति थाने में पदस्थ था. वह बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहा था. रास्ते में ही तेज रफ्तार ट्क ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर हरिराम साहू की मौत हो गई ।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे. घटना के से बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर लिया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।