Friday, 20 September 2024

36 लाख की चांदी चोरी, आरक्षक समेत चार गिरफ्तार

बिलासपुर । अकलतरा स्टेशन में तिरुवंतपुरम - कोरबा एक्सप्रेस से चार दिन पहले तमिलनाडू के एक व्यवसायी की 97 किलो चांदी चोरी करने वाले चार आरोपितों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक कोरबा पुलिस का आरक्षक है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की गई चांदी बरामद कर ली गई है। जिसकी कीमत 36 लाख रुपये है । 
गुरुवार इस मामले का खुलासा रेलवे पुलिस अधीक्षक मिलना कुर्रे ने जीआरपी थाने में की। तमिलनाडू के मलायान नगर अयोधियापट्टनम सेलम निवासी एम सेंथिल कुमार पिता मुथुराम चांदी व्यवसाई है। वह चांदी के जेवर बनाकर बेचते है। उन्होंने एक जुलाई को चांपा जीआरपी चौकी में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसमें बताया गया कि उनका रिश्तेदार कार्तिक 27 जून 2019 को दो ट्राली बैग व एक बैग में सेलम से चांदी के गहने लेकर 22648 तिरुवंतपुरम - कोरबा एक्सप्रेस से रवाना हुआ था। उसका रिजर्वेशन कोच भी 1 सीट क्रमांक 21 में था। चांपा के व्यापारियों के ऑर्डर पर गहने लेकर जा रहा था।
ट्रेन 28 जून की रात 2 बजे अकलतरा रेलवे स्टेशन में पहुंची। उसी समय ट्रेन में दो व्यक्ति आए और जबरदस्ती सामान समेत उसे नीचे उतार दिया। प्लेटफार्म के दूसरे हिस्से में ले गए और मारपीट कर बैग में रखे चांदी के गहने चोरी कर ले भागे शिकायत में बताया गया कि तीन बैग में चांदी की पायल लगभग 97 किलोग्राम रखी थी। इस घटना के टीम बनाकर मामले की छानबीन की गई।
अकलतरा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसमें एक सफेद कलर कि आई- 20 कार क्रमांक सीजी 12 एयू 2155 रेलवे स्टेशन अकलतरा से शहर से होकर हाईवे में जाना दिखाइ दी। साथ ही रात्रि में चांपा स्टेशन में कार्तिक को रेलवे स्टेशन में ले जाने वाले व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ किए।
उन व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली गई जिन्हें चांदी लेकर कार्तिक चांपा आ रहा है इसकी सूचना जानकारी दी थी। पूरे मामले की तहकीकात के बाद एक के बाद एक चार आरोपितों का नाम सामने आया। जिन्हें बुधवार की देर रात जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए।
आरोपितो में परमानंद सोनी पिता जगत सोनी 28 वर्ष निवासी झूलन पकरिया थाना जांजगीर-चांपा, राजा जगत पिता सत्यवान जगत उम्र 30 वर्ष निवासी मदन पाली जिला कोरबा, विजय कुमार मरावी पिता भंवर सिंह मरावी उम्र 23 वर्ष निवासी मादरपाली थाना पाली जिला कोरबा, राम अवतार जगत पिता विद्वन जगत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मादरपाली थाना पाली जिला कोरबा को 97 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया। राजा जगत कोरबा जिला पुलिस में आरक्षक है और वर्तमान में उसकी पोस्टिंग कटघोरा न्यायालय में मुहर्रिर के रूप में थी।
  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed