पूर्व सीएम रमन सिंह पहुंचे विधायक धरमजीत के घर, मुलाकात को बताया पारिवारिक मिलन, राजनीतिक कयास तेज
- बिलासपुर
- Posted On

बिलासपुर । बिलासपुर में बीजेपी की सदस्यता अभियान की संभागीय बैठक लेने आये पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है. रमन सिंह अचानक जोगी कांग्रेस के विधायक धरमजीत सिंह के घर पहुंचे. यहां उन्होंने करीब एक घंटे बिताया. इस मौके पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. सभी ने साथ में चाय और नाश्ता किया।
मुलाकात के बाद रमन सिंह ने बताया कि धरमजीत सिंह से पारिवारिक रिश्ता है. उन्होंने चाय पर बुलाया था, मैं आ गया. लेकिन चाय में चीनी ज्यासदा थी. इस भेंट को राजनीतिक नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए. जाते-जाते रमन सिंह ने ये भी कह दिया की राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता. जब रमन सिंह से सदस्यता अभियान की शुरुआत धरमजीत के घर से करने का सवाल किया गया तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया।
इधर, जेसीसीजे के विधायक धरमजीत सिंह ने भी मुलाकात को पारिवारिक बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बिलासपुर आये थे. मैंने चाय का आग्रह किया और वो मान गए. इसके लिए रमन सिंह को धन्यवाद देता हूं।