सीएम की मां बिन्देश्वरी बघेल का पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन, पुत्र भूपेश ने दी मुखाग्नि
- दुर्ग
- Posted On

भिलाई । भूपेश बघेल की मां बिन्देश्वरी देवी बघेल का रविवार को निधन हो गया। आज उनकी अंतिम यात्रा निकाली जा रही है। मुक्ति धाम उम्दा रोड भिलाई 3 में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम यात्रा में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री कवासी लखमा, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, एडीजी अशोक जुनेजा, हरिभूमि ग्रुप के संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी,छतीसगढ़ प्रान्त संघचालक विसराराम यादव, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, रायपुर आईजी आनन्द छाबड़ा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं।
बता दें कि बिन्देश्वरी बघेल पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। रायपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार को उनका निधन हो गया।