स्टाफ रूम में बैठे शिक्षकों पर धड़ाम से गिरा सीलिंग का प्लास्टर, प्रोफेसर घायल
- दुर्ग
- Posted On
भिलाई ।खुर्सीपार शासकीय कॉलेज में पढऩा जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। शनिवार को स्टाफ रूम में बैठे हुए शिक्षकों पर धड़ाम से सीलिंग का प्लास्टर गिर पड़ा। गनीमत रही कि इसमें किसी को भी चोट नहीं आई है। प्लास्टर गिरने के वक्त प्रोफेसर संभलकर वहां से हट गए। इस तरह चोटिल होने से बाल-बाल बचे। इसके पूर्व प्राचार्य कक्ष का प्लास्टर भी गिर चुका है, यही नहीं एक कक्षा में बैठकर पढ़ाई करते वक्त विद्यार्थियों पर भी प्लास्टर गिरा। इस दौरान एक प्रोफेसर का चोट आई थी, उनका हाथ टूट गया था। बावजूद इसके शासन ने कोई सुध नहीं ली ।