सुसाइड नोट छोड़कर रहस्मय तरीके से लापता हुए डॉ. प्रकाशचंद्र सुल्तानिया इंदौर में मिले, फोन कर दी सकुशल होने की जानकारी
- बिलासपुर
- Posted On

बिलासपुर । में सुसाइड नोट छोड़कर रहस्मय तरीके से लापता हुए डॉ. प्रकाशचंद्र सुल्तानिया का मंगलवार सुबह पता चल गया। बुधवार से गायब हुए डॉ. सुल्तानिया इंदौर से फोन पर अपने बड़े भाई मुकेश से बात की और अपने सकुशल होने की जानकारी दी। डॉक्टर को इंदौर से फ्लाइट के जरिए आ रहे हैं और शाम तक पहुंच जाएंगे। बता दें शहर के निजी अस्पताल में एमडी मेडिसिन के तौर पर काम करने वाले डॉ प्रकाश सुल्तानिया बुधवार से घर वापस नहीं आए। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना सिविल लाईन थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर सुल्तानिया किसी जमीन मामले को लेकर परेशान रह रहे थे ।
जांच में पुलिस को घर से एक पत्र मिला था, जिसमें जमीन खरीदी को लेकर डॉक्टर ने परेशान रहने व राजस्व अधिकारी और प्रॉपर्टी डीलर पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का ज़िक्र किया था। डॉक्टर ने ये पत्र पीएम, सीएम, एचएम और पुलिस अधिकारियों के नाम लिखा है। शहर के नामी डॉक्टर से मामले के जुड़े होने के कारण एसपी खुद इसे लीड कर रहे हैं।