Friday, 14 March 2025

अन्तर्राज्यीय शराब की तस्करों की कार खाई में गिरी, 2 लोगो की मौत, एक की हालत गंभीर

 बिलासपुर । अन्तर्राज्यीय शराब की तस्करी कर रहे तस्करों की कार खाई में गिरने से 2 लोगों के मौत की। गाड़ी में फंसे एक व्यक्ति को निकालने की कोशिश की जा रही है। गौरेला पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना गौरेला थाना क्षेत्र के करंगरा घाटी की है। गौरेला पुलिस को 10.30 बजे सूचना मिली कि एक कार खाई में गिर गई है। सूचना के बाद घटनास्थल पर बल रवाना हुआ। बताया जा रहा है, अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर झारखंड पासिंग के सफारी कार में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश से शराब लेकर भिलाई जा रहे थे। इसी दौरान कार करँगरा घाटी में हादसे का शिकार होकर खाई में गिर गयी। जिसमें कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक कि हालत गंभीर है, उसे पुलिस कटर से माध्यम से कार से निकालने की कोशिश कर रही है।वाहन से भारी मात्रा में शराब भी जब्त किया गया है। बहरहाल मृतकों का शिनाख्त की जा रही है। गौरेला पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है।
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed